Rajasthan: पूर्व सीएम की भजनलाल सरकार से बड़ी मांग, इन दो बातों पर ध्यान देने की बताई जरूरत
- byShiv
- 12 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से एक मांग की है। उन्होंने जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनर्स द्वारा दिए जा रहे धरने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और सरकार को ध्यान देने की बात कही। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान के लगभग सभी सरकारी विश्वविद्यालय दो कमियों से जूझ रहे हैं।
पहली, पढ़ाने के लिए रिक्त शैक्षिक पद एवं दूसरी, रिटायर्ड हो चुके शिक्षकों की पेंशन। अधिकांश विश्वविद्यालयों में शैक्षिक पद रिक्त हैं जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है परन्तु इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिन शिक्षकों ने अपना पूरा समय विद्यार्थियों को ज्ञान देकर उनका जीवन संवारने में लगा दिया, उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रही है।
इससे वृद्धावस्था में वो अपना खर्च चलाने तक के लिए दूसरों के भरोसे हैं। जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनर्स कई महीने से धरना दे रहे हैं। राज्य सरकार को इन दोनों पर विषयों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
pc- india today