Rajasthan: अजमेर में एक ही ट्रेक पर आई मालगाड़ी और साबरमती-आगरा सुपरफास्ट, चार बोगियां पटरी से उतरी, कई लोग घायल
- byShiv sharma
- 18 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अजमेर में सोमवार 18 मार्च को सुबह के समय एक बड़ा हादसा हो गया। खबरों की माने तो अजमेर में रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से टक्कर में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। बताया जा रहा हैं की ट्रेन हादसा अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर हुआ है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हुई तो लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया, लेकिन वह टक्कर को रोक नहीं पाया। अधिकारियों ने बताया, मालगाड़ी से टक्कर की वजह से इंजन समेत जनरल कोच की चार बोगियां पटरी से उतर गईं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हादसे की जानकारी मिलते ही राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि दोनों ही ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।
pc- aaj tak