Rajasthan: सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की होगी एक ही ड्रेस! शिक्षा मंत्री ने दिए बड़े संकेत
- byShiv sharma
- 23 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री का एक बड़ा बयान आया हैं। इस बयान के बाद प्राइवेट स्कूल वालों के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है। वैसे बता दें की प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वैसे भी हमेशा किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहते ही है। ऐसे में राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर ने बड़े संकेत दिए हैं।
ऐसे में उनके बयान के अनुसार अगर सबकुछ सही होता हैं तो राजस्थान में जल्द ही सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चे एक समान ड्रेस कोड में नजर आएंगे। वहीं बीएड पाठ्यक्रम में भी बदलाव पर विचार किया जा रहा है।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री दिलावर ने जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से आयोजित सम्मेलन में इसको लेकर संकेत दिए। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म, जूता, टाई आदि अभिभावकों को एक ही दुकान से खरीदने के लिए विवश किया जाता है। उसमें मनमाने दाम वसूले जाते हैं, सरकार अब विचार कर रही है कि सभी स्कूलों की यूनिफॉर्म में एकरुपता लाई जाए ताकि अमीर गरीब का भेद मिटे।
pc- abp news