राजस्थान सरकार आगामी शैक्षणिक वर्ष से हर विद्यार्थी को देगी 1000 रुपए, Diya Kumari ने किया ये ऐलान
- byEditor
- 07 Mar, 2024
जयपुर। राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले कक्षा 1 से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों तथा कक्षा 9 से 12वीं तक पढऩे वाली समस्त छात्राओं को आगामी शैक्षणिक वर्ष से प्रति विद्यार्थी 1000 रुपए दिए जाएंगे। इस बात का ऐलान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज किया है।
उन्होंने इस संबंध में कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की छात्र-छात्राएं विद्यालयों में हीन भावना से ग्रसित न हों तथा उन्हें शिक्षा हेतु आवश्यक स्कूल बैग, किताबें, यूनिफॉर्म उपलब्ध हो सके इस दृष्टि से राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले कक्षा 1 से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों तथा कक्षा 9 से 12वीं तक पढऩे वाली समस्त छात्राओं को आगामी शैक्षणिक वर्ष से प्रति विद्यार्थी 1000 रुपए दिए जाएंगे। इस हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस अनुपम प्रयास के आधार पर लगभग 70 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। दीया कुमारी ने इसी के तहत राजकीय शिक्षण संस्थानों में भवनों की मरम्मत, कक्षा-कक्ष निर्माण एवं बालिका टॉयलेट्स के निर्माण तथा विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों में सुविधाओं के उन्नयन, मरम्मत व रखरखाव के लिए 250 करोड रुपए राशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
PC: indiatvnews