Rajasthan: आईआईटी बाबा ने जयपुर में पुलिस को लगवादी दौड़, बाहर निकले तो बोले आज मेरा जन्मदिन, खुश रहना चाहता हूं

इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ में फेमस हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह को सोमवार को जयपुर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और साथ के साथ ही जमानत भी दे दी। बाबा की लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल में छापा मारा और उन्हें हिरासत में लिया। शिप्रापथ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबा रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं और सुसाइड की कह रहे है। शिप्रापथ थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बाबा को हिरासत में लिया। 

क्या निकला मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तलाशी के दौरान बाबा के पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ। हालांकि, बरामद मादक पदार्थ की मात्रा बेहद कम थी, जिसके चलते इसे बेलेवल ऑफेंस माना गया। पुलिस ने बाबा को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया और थाने लौट आई। हालांकि, बेल पर रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अभय ने कहा कि ये “प्रसाद” था और उन्होंने पुष्टि की कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

क्या कहा आईआईटी बाबा ने

पूछताछ के दौरान आईआईटी बाबा ने दावा किया कि वो एक अघोरी बाबा हैं और वह परंपरा के अनुसार गांजा का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा, “अभी इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूं। वहीं, इस संबंध में शिप्रापथ थाना पुलिस ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि बाबा अभय सिंह एक होटल में ठहरे हुए हैं और आत्महत्या कर सकते हैं। जब हम वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मैं गांजा पीता हूं, मेरे पास अभी भी गांजा है और हो सकता है कि बेहोशी की हालत में मैंने कुछ कहा हो।

pc- aaj tak