Rajasthan: किरोड़ीलाल मीणा बोल गए गोविंद सिंह डोटासरा के लिए बड़ी बात, अगर खोला काला चिट्ठा तो होगा जाएगा उनका....
- byShiv
- 02 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बुधवार को सिरोही के दौरे पर रहे। यहां मंत्री मीणा ने दौरे के दौरान कहा कि कुछ बड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जानकारी समय आने पर सार्वजनिक की जाएगी। लेकिन संकेत दिए कि प्रशासनिक स्तर पर कुछ अहम कदम उठाए जाएंगे।
पत्रकारों जब गोंविद सिंह डोटासरा को लेकर सवाल पूछा तो किरोड़ीलाल ने कहा कि मैं उनका काला चिट्ठा नहीं खोलना चाहता, नहीं तो उनका भवष्यि खराब हो जाएगा। पहले वाली सरकार में 18 में से 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे, जिसमें हमारी सरकार ने 56 थानेदारों और दो आरपीएससी के सदस्यों को जेल की हवा खिलवाई है।
उन्होंने कहा, बीज और खाद नकली है, पेस्टसिाइज भी असली नहीं है, किसान की खेती बर्बाद हो रही है। किसान का खेत बंजर बन रहा है, ये सब पिछली सरकार के कबाड़े हैं। डोटासरा के बारे में जो आपने पूछा है, उसे एसओजी को दे दिया है।
pc - ndtv raj