Rajasthan: प्रचार करने पहुंचे किरोड़ी लाल किस बात से हुए नाराज, चले गए मंच छोड़कर, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रेल को होने जा रहा है। इस दिन प्रदेश की 12 सीटों पर वोटिंग होगी और इसके लिए चुनाव प्रचार भी जोरो पर है। प्रदेश में पार्टियों के बड़े दिग्गज तो प्रचार कर ही रहे हैं साथ ही साथ राजस्थान सरकार के मंत्री भी अपनी पार्टी के लिए प्रचार में जुटे है। ऐसे में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी बस्सी में प्रचार के लिए पहुंचे, लेकिन वो नाराज हो गए।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दरअसल किरोड़ी लाल मीणा बस्सी में आयोजित जनसभा में पहुंचे थे, लेकिन भीड़ नहीं जुटने से नाराज हो गए। किरोड़ी लाल ने भीड़ कम जुटने पर भाजपा मंडल पदाधिकारियों को फटकार लगाई और स्टेज से मंच छोड़कर चले गए। किरोड़ी ने कहा- विधानसभा चुनावों में ईमानदार व्यक्ति को हराकर, मेरी इज्जत नहीं रखी तो अब क्या रखोगे, मोदी जी को फोन कर बोल देता हूं की बस्सी के लोग तो बिल्कुल पागल हो गए हैं। 

बता दें की किरोड़ी लाल दौसा से बीजेपी के प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में जनसभा करने गए थे। उल्लेखनीय है कि दौसा किरोड़ी लाल के प्रभाव वाला जिला माना जाता है। ऐसे में किरोड़ी लाल बीजेपी के जिताने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे है। लेकिन जिस तरह से उनकी सभाओं में भीड़ कम जुट रही है। वह चिंता पैदा कर सकती है। बता दें की बीजेपी की तरफ से दौसा से कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया गया है तो वहीं कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया है।

pc- jansatta