Rajasthan: जाने क्यों जयपुर में 7 अगस्त को रहेगा आधे दिन का अवकाश, दोपहर बाद बंद हो जाएंगे सभी सरकारी कार्यालय

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में तीज फेस्टिवल बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है। ऐसे में  राजधानी जयपुर में तीज माता की सवारी भी निकाली जाती है। उसी को देखते हुए पिंक सिटी जयपुर शहर में तीज मेले पर राजस्थान सरकार ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। 

7 अगस्त को तीज के त्योहार के दिन जयपुर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों में आधे दिन का अवकाश रहेगा। जयपुर में तीज की सवारी पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इस बार जयपुर में 7 अगस्त को तीज मनाया जाएगा। 

वहीं आज 6 अगस्त को तीज माता का सिंजारा मनाया जा रहा है। तीज के त्योहार पर जनानी ड्योढ़ी से 7 और 8 अगस्त को परंपरागत शाही लवाजमे के साथ तीज की सवारी निकलेगी। सवारी त्रिपोलिया गेट से निकलकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी।

pc- dop.rajasthan.gov.in