Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष जूूली का बड़ा दावा, प्रदेश में जीतेंगेे भाजपा से ज्यादा सीटें
- byEditor
- 05 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के नेता मैदान में उतर रहे हैं और अपने अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे है। ऐसे में राजस्थान में पहले और दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार चरम पर हैं और सबसे बड़ी बात यह हैं की हर कोई अपनी अपनी पार्टी के और उम्मीदवारों के जीत के दावे कर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जीत का दावा किया है।
जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी से अच्छा प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी करेगी और उनसे ज्यादा सीटें जीतेगी। टीकाराम ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने पीएम मोदी को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा और जो जनता से वादे किए वो पूरे नहीं हो पाए है।
टीकाराम जूली ने कहा, पिछले चुनाव में पुलवामा कांड हुआ, जिसमें हमारे 40 जवान की शहादत हो गई। उनकी शहादत के नाम पर वोट मांग कर सरकार में आ गए। दूसरी बार जीत गए। उसके बाद पूरे 5 साल निकल गए। इन्होंने ऐसी कोई भी एक योजना नहीं बनाई जिससे इस देश के गरीब का भला हुआ हो।
pc-