Rajasthan: दौसा विधानसभा सीट को लेकर सांसद मुरारीलाल मीणा का भाजपा पर निशाना, कहा- भाजपा का क्या लेना देना है....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात विधानभा सीटों के लिए उपचुनाव होने है। तारीखों का ऐलान हो चुका हैं और इसके साथ ही अब भाग दौड़ शुरू हो चुकी हैं प्रत्याशियों को लेकर। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया भी आज से शुरू हो चुकी है। अभी तक प्रदेश की दोनों बड़ी  पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने किसी भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। 

वैसे आपको बता दें कि सात में से एक सीट दौसा की भी है, जो मुरारीलाल मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई है। ऐसे में कांग्रेस चाहेगी की ये सीट उसकी ही बनी रहे। लेकिन सत्ताधारी दल भाजपा इसे हर हाल में जीतना चाहती है। लेकिन बड़ी बात यह हैं कि दौसा विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता ही पेरशानी बन सकते हैै। ऐसे में सांसद मुरारी लाल मीणा ने कहा कि दौसा से कांग्रेस के 25 दावेदार हैं। 

कांग्रेस सांसद मीणा ने दौसा सीट को लेकर बड़ा बयान दिया कहा कि दौसा सीट से भाजपा का क्या लेना-देना? क्योंकि बीजेपी ने लोगों को परेशान ही किया है। कांग्रेस सांसद मीणा ने कहा कि इसके लिए बूथ स्तर की बैठक करने के बाद हमने कार्यकर्ताओं का पैनल तैयार कर दिया है। दौसा सीट को लेकर मीणा ने कहा कि पार्टी में कई दावेदार तैयार हैं, जिन्होंने टिकट की मांग की है। उन्होंने बताया कि ऑब्जर्वर शनिवार को दौसा में बैठक कर टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों से बात करेंगे। 

pc- patrika