Rajasthan: पंचायत उपचुनावों के लिए अधिसूचना जारी, 3 फरवरी तक कर सकेंगे नामांकन, 14 फरवरी को होगी वोटिंग

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पंचायत उपचुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनावों को लेकर कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया था। इस कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पड़े 205 पदों के लिए उपचुनाव होने जा रहा है। पंचायती राज उपचुनाव के लिए आज 29 जनवरी को अधिसूचना जारी हो चुकी हैं और नामांकन का दौर 3 फरवरी तक चलेगा। ऐसे में अब पंचायत उप चुनाव जोरों पर है।

14 फरवरी को  होगी वोटिंग 
राजस्थान के पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पड़े पदों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर मंगलवार को जयपुर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस नोट जारी करते हुए विस्तृत जानकारी दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 14 फरवरी 2025 को जयपुर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव होंगे।

3 फरवरी तक कर सकते हैं नामांकन
मीडिया रिपोटर्स की जानकारी के अनुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए 29 जनवरी, 2025 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोक सूचना जारी की जाएगी। 3 फरवरी 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किये जाएंगें। 5 फरवरी को सुबह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तो वहीं, 6 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। शुक्रवार, 14 फरवरी, 2025 को सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा।

pc- india.com