Rajasthan: कंगना रनौत के मामले में पायलट ने दिया अब ये जवाब, सुनेंगे कांग्रेस नेता तो हो जाएंगे...
- byEditor
- 29 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। बॉलवुड अभिनेत्री कंगना को हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार बनाया गया है। इनकी उम्मीदवारी पर कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने टिप्पणी कर डाली और अब ये टिप्पणी एक विवाद का रूप ले चुकी है। ऐसे में अब इस मामले पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने भी अपन विचार रखें है।
पायलट ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहा की अगर कोई कुछ गलत कहता है तो हम कभी उसका बचाव नहीं करेंगे। भाषा असंसदीय नहीं होनी चाहिए, चरित्र हनन वाली नहीं होनी चाहिए। राजनीति हमेशा मुद्दों पर आधारित होनी चाहिए और इस पर ही राजनीति करनी चाहिए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा, इस बड़े चुनाव में हमें मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हमें उन मुद्दों को रेखांकित करना चाहिए जो सीधे मतदाताओं या आम जनता से जुड़े हुए हैं। बता दें की कंगना रनौत की चुनावी राजनीति में आने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर एक अपमानजनक पोस्ट शेयर की थी। इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर की है।
pc- hi.wikipedia.org