Rajasthan: 25 को पीएम मोदी तो 27 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रहेगी राजस्थान के दौरे पर

इंटरनेट डेस्क। सितंबर के बाकी बचे दिनों में राजस्थान में भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे होने जा रहे है। सितंबर का ये सप्ताह राजस्थान में सरकार और प्रशासन के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के दौरे पर आएंगे। इसके 2 दिन बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी राजधानी जयपुर के दौरे पर आएंगी।  

सीतारमण का 27 सितंबर को जयपुर दौरा प्रस्तावित है। अपने इस दौरे के दौरान वे सीए, सीएस, डॉक्टर्स सहित विभिन्न प्रोफेशनल्स से संवाद करेंगी। यह कार्यक्रम हाल ही में लागू किए गए जीएसटी 2.0 और उससे जुड़े निर्णयों को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में किया जा रहा है। 

पीएम का दौरा 25 को 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वह राजस्थान सहित कई राज्यों की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं भी देशवासियों को समर्पित करेंगे। राज्य सरकार मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी हुई है। 

pc- timesnowhindi.com