Rajasthan Politics: नरेश मीणा के बाद अब निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की बढ़ी मुश्किले, एसएचओ ने करवाया मामला दर्ज
- byShiv sharma
- 18 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। टोंक के देवली उनियारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के थप्पड़ कांड के बाद अब शिव से विधायक रविंद्र भाटी भी चर्चा में आ गए है। बता दें कि भाटी भी निर्दलीय प्रत्याशी हैं और हाल ही में उनके खिलाफ जैसलमेर के रामगढ़ एसएचओ जयकिशन सोनी ने झिंझनियाली पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या हैं पूरा मामला
वीडियो में दिखाया जा रहा हैं कि पुलिस की जीप से विधायक भाटी दो युवकों को नीचे उतार रहे है और पुलिस चुपचाप देखती रही। अब पुलिस ने रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ धारा 126 (2), 224, 221 और 132 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि रविंद्र सिंह भाटी को युवा फॉलो करते हैं उन्होंने नशे की बात की तो हम लोग भी चाहते हैं कि युवा सही दिशा में जाएं। रोजगार की तरफ काम करें. अच्छे काम करें। यहां कंपनियां आ रही हैं तो युवा अपनी स्किल बढ़ाकर उसमें काम करें।
जैसलमेर पहुंचे थे रविंद्र भाटी
शिव विधायक जैसलमेर पहुंचे थे, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया था, रविंद्र सिंह भाटी ने रास्ते में पुलिस की जीप रुकवा ली और दोनों युवकों को पुलिस की हिरासत से छुड़वा लिया। पुलिस चुपचाप देखती रही भाटी के सवालों का पुलिस ठीक से जवाब भी नहीं दे पाई। उन्होंने पुलिस से सवाल पूछा कि इन निर्दाेष ग्रामीणों को किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया? पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया कि गिरफ्तार नहीं किया गया है। रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि छोड़ो इन्हें और दोनों युवकों को पुलिस जीप से नीचे उतरवा लिए।
pc- patrika,navbharat,ndtv raj