Unique marriage: राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बच्चे बंधे विवाह बंधन में, सिर्फ एक रुपया लिया दहेज
- byShiv sharma
- 21 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से एक शादी चर्चा का विषय बन चुकी है। जी हां यहां कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के परिवार में शादी हुई है और वो भी नागौर के डीडवाना में। इस शादी की चर्चा की वजह भी सियासत से ही जुड़ी है। दरअसल, कांग्रेस और बीजेपी के दो बड़े नेताओं के परिवार के सदस्य शादी के बंधन में बंधे हैं।
जानकारी के अनुसार परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया की बहन की शादी बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी के बेटे से हुई हैं। यह समारोह मकराना में हुआ। दुल्हन बनीं त्रिशला खुद भी राजनीति में सक्रिय रह चुकी हैं और छात्रसंघ का चुनाव लड़ चुकी हैं, जबकि दूल्हे प्रदीप चौधरी राजस्थान हाईकोर्ट में वकील हैं।
इस शादी का चर्चा इसलिए भी हैं कि दोनों परिवार संपन्न होने के साथ ही राजनीतिक वजूद भी रखते हैं, ऐसे में मेहमानों के बीच दहेज को लेकर सवाल हुए, हालांकि जानकारी के मुताबिक दूल्हे ने दहेज लेने से इनकार कर दिया और शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपया और नारियल लेकर शादी की तमाम रस्मे में पूरी की। इस समारोह में दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए हैं। समारोह में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, डेगाना विधायक अजयसिंह किलक, नसीराबाद विधायक रामस्वरुप लांबा, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी सहित कई नेता पहुंचे।
pc- ndtv raj