Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किरोड़ीलाल को लेकर दिया बड़ा बयान, वह मंत्री भी हैं और काम भी कर रहे हैं
- byEditor
- 02 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ का मंगलवार देर शाम एक बड़ा बयान सामने आया है। बता दें की वो फिलहाल जोधपुर के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक सूर्यकान्ता व्यास को श्रद्धाजंलि देने के बाद मंदिर में दर्शन किए। मीडिया से बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कई मुद्दों पर बात की और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा कुछ भी कह सकते हैं वो भले ही पर्ची की सरकार कहे, लेकिन सब जानते हैं अभी भजनलाल सरकार काम कर रही है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे नौकरियां नहीं दे पाए। वे होटलों में बैठकर टांग खिचाई करते थे, कांग्रेस झूठ बोलती रही हमने जो कहा, वो पूरा कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने अभी बजट में सड़कों के लिए 9 लाख करोड का बजट दिया है तो वही बिजली के लिए भी 2.35 लाख करोड़ की घोषणा की है। साथ ही कहा कि पूरे प्रदेश में कल से घरेलू बिजली की कटौती को बंद कर दिया गया है।
किरोड़ीलाल पर दिया बयान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने किरोड़ी लाल मीणा के सवाल पर कहा कि वह कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए। वह भाजपा के सदस्य हैं और संगठन से जुडे हैं। वह मंत्री भी हैं और काम भी कर रहे हैं, इसको लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है। बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार 29 सितंबर को कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए।
pc- ndtv raj