Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग ली यह चीज, नहीं देने पर दोनों के बीच हो सकती हैं....
- byShiv
- 04 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज (यूपी) में जनवरी में महाकुंभ शुरू होने जा रहा हैं और इसको लेकर यूपी सरकार की और से तैयारियां भी जोरो शोरो से चल रही है। बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। प्रशासन की ओर से वहां पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं। कुंभ के दौरान देशभर से लोग यहां पहुंचेंगे, इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजस्थान पैवेलियन के लिए भूखंड आवंटन किया जाए।
लिखा योगी को पत्र
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कुंभ मेला स्थल के निकट राजस्थान का एक पैवेलियन स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटित करने का आग्रह किया है। ऐसा होने पर राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था काफी सुलभ होगी। इस पैवेलियन के स्थापित होने से राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं के विश्राम, जलपान और चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
आशा की व्यक्त
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने पत्र लिखते हुए आशा व्यक्त की है कि उत्तरप्रदेश सरकार का सहयोग राजस्थान के श्रद्धालुओं के महाकुंभ के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा। साथ ही देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। बता दें कि महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोग इस डेढ़ महीने में पहुंचेंगे और स्नान करेंगे। इस दौरान भारी संख्या में साधु संत भी पहुंचेेंगे जिनका जमावड़ा वहीं रहेगा।
pc- hindustan