Rajasthan Politics: मोदी 3.0 की परीक्षा में फेल हुए सीपी जोशी, अब मोदी और शाह ले सकते हैं बड़ा फैसला

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई और पार्टी को अब सहयोगी दलों के सहारे सरकार बनानी पड़ेगी। ऐसे में कई राज्यों में इस बार भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्ही राज्यों में से एक  राजस्थान भी है जहां भाजपा का मिशन 25 फेल हो गया और इसके लिए जिम्मेदार पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री भजनलाल है। जबकि प्रदेश में भाजपा की सरकार भी है। राजस्थान में 10 साल बाद भाजपा को 11 सीटों का नुकसान हुआ। ऐसे में सियासी चर्चा शुरू हो गई है कि क्या बीजेपी राजस्थान में हार को लेकर जिम्मेदारी तय करेगी? 

बीजेपी का नेतृत्व बदला जाएगा?
ऐसे में चुनाव परिणाम के बाद यह भी चर्चाए हो रही हैं की खराब प्रदर्शन के चलते अब राजस्थान बीजेपी के मुखिया का बदला जाना तय है। विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पार्टी आगामी पालिका चुनाव को बड़ी परीक्षा के रूप में लेगी। ऐसे में यह बदलाव इस साल के अंत में होने वाले नगर पालिका चुनाव से पहले ही देखा जा सकता है।

पार्टी अध्यक्ष भी माने परिणाम अच्छे नहीं
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। लेकिन राजस्थान में बीजेपी को केवल 14 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ा। इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी प्रदर्शन को निराशाजनक माना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का परिणाम अच्छा आया है, लेकिन उतना अच्छा नहीं आया। राजस्थान की सियासत में बीजेपी के मुखिया में बदलाव को लेकर काफी समय से रह रहकर चर्चाएं चल रही थी, लेकिन लोकसभा चुनाव परिणाम के रिजल्ट के बाद अब इस चर्चा को बल मिलने लगा हैं। 

pc- abp news