Rajasthan: दानपुर घटना से गरमाई सियासत, डोटासरा ने कहा- महिलाओं को सुरक्षा ना दे सके, वो पर्ची सरकार....
- byShiv sharma
- 09 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी और अपराध होता था तो भाजपा मुद्दों को उठाती और राजनीति शुरू हो जाती। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं और अब यहा अपराध हो रहा हैं तो कांग्रेस इन मुद्दों पर भाजपा को घेरने में कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में अब एक बार फिर से कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान सरकार पर हमला बोला है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर लिखा राजस्थान में अपराध चरम पर है, बदमाश बेखौफ और कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार डोटासरा ने आगे लिखा दानपुर में 19 साल की बेटी के साथ हुई हैवानियत ने पूरे प्रदेश को कलंकित किया है, जो महिलाओं को सुरक्षा ना दे सके, वो पर्ची सरकार निकम्मी है। गोविन्द सिंह डोटासरा के इस ट्वीट के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। खबरों की माने तो दानपुर इलाके के एक गांव में कथित तौर पर एक सिरफिरे प्रेमी ने एक लड़की पर तलवार से हमला कर दिया। आरोप है, कि सनकी लड़के ने युवती पर कई वार किए और मौके से फरार हो गया।
वहीं, अस्पताल में एडमिट युवती के परिजनों ने जानकारी दी कि यह घटना रविवार रात लगभग 3 बजे की है। उन्होंने बताया कि गांव में एक विवाह कार्यक्रम में गए थे और परिवार के सभी सदस्य रात को लौटे, तभी रात करीब 3 बजे के आसपास लोगों ने उन्हें जगाकर जानकारी दी, कि युवती पर हमला हो गया है। जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज कर रहे डॉक्टर ने भी पीड़िता की स्थिति बहुत गंभीर बताई है। बताया जा रहा हैं कि सिरफिरा युवक युवती पर शादी का दबाव बना रहा था, और जब उसने शादी से इंकार किया तो उसने तलवार उसे काट दिया।
pc- ndv raj