Rajasthan Politics: खाचरियावास का बड़ा बयान, बीजेपी में अंदर ही अंदर राजनीति चल रही, राजे की कोई सुनवाई नहीं

इंटरनेट डेस्क। टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में उपचुनाव के दौरान हिंसा हुई थी। इस हिंसा के बाद वहां कई नेताओं के भी दौरे हुए। अब 40 दिन बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समरवाता गांव पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार नरेश मीणा को परेशान कर रही है, उन्हें जल्द रिहा करना चाहिए।

इस दौरान खाचरियावास ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, उनसे जब ईआरसीपी का क्रेडिट वसुंधरा राजे को नहीं दिए जाने के बारे में सवाल किया गया तो खाचरियावास ने कहा कि “वसुंधरा राजे की कौन चिंता कर रहा है? बीजेपी में वसुंधरा की कोई सुनवाई नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने में डेढ़ साल लग गया।

खाचरियावास ने कहा हमें उनसे सहानुभूति है, लेकिन बीजेपी में अब कोई दम नहीं बचा। पहले वसुंधरा जी संघर्ष करती थीं, लेकिन अब बीजेपी में अंदर ही अंदर राजनीति चल रही है।

pc- abp news