Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल ने राजनेताओं को मिलने वाली एस्कॉर्ट को लेकर दिया बड़ा बयान, खत्म होना चाहिए...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते है। वो कब किस मुद्दे को लेकर गंभीर हो जाए उनका कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में मंगलवार को दौसा एक बार फिर से नया बयान देकर सबको चौंका दिया है। डॉ. मीणा ने एक और नया मोर्चा खोलते हुए अपनी ही सरकार पर वीआईपी कल्चर खत्म करने की मांग रख डाली है।

कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा दौसा के महुवा में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों के वीआईपी कल्चर को खत्म करने का बयान देते हुए कहा कि मंत्रियों की एस्कॉर्ट व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए। किरोड़ी ने वहां मौजूद थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी से भी पूछा कि आप मुझे एस्कॉर्ट क्यों कर रहे हो।

इस पर महुवा थाना अधिकारी ने भी कहा कि यह हमारा सूचना तंत्र है। जिससे हमें आपके आने की सूचना मिल गई। आपको सुरक्षा प्रदान करना हमारा दायित्व है। इस दौरान किरोड़ी लाल ने कहा कि किसी नेता को कोई धमकी मिलती है या वहां भय का वातावरण होता हैं तो ही सुरक्षा देना पुलिस को वाजिब है। अन्यथा किसी भी राजनेता को एस्कॉर्ट जैसी कोई व्यवस्था नहीं होनी चाहिए।

pc- 4pm news