Rajasthan Politics: लोेकेश शर्मा का बड़ा बयान, गहलोत ने पायलट के खिलाफ रचा था 'षडयंत्र' चाहते थे हो जाए छवी खराब
- byShiv sharma
- 20 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा का एक ऐसा बयान सामने आया है जिससे एक बार फिर से राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू हो चुकी है। बहुचर्चित फोन टैपिंग कांड को लेकर एक बार फिर से लोकेश ने बयान दिया है। लोकेश शर्मा ने गहलोत को पूरे मामले में जिम्मेदार बताने के साथ ही इसे सचिन पायलट की छवि खराब करने और षडयंत्र रचने की बात कही है।
क्या कहा लोकेश शर्मा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकेश शर्मा ने कहा कि गहलोत ने पहले भरोसा दिया और जब काम हो गया तो वह मामले से दूर हो गए, अब मैं सरकारी गवाह बनकर पूरे मामले की सच्चाई सामने लाऊंगा, टोंक में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में लोकेश शर्मा ने यह बात कही, उन्होंने कहा कि राजस्थान में 2020 में जब सियासी संकट आया था, तब यह घटना घटी थी, तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मुझे पेन ड्राइव दी और कहा कि यह मीडिया में सर्कुलेट करनी है, चूंकि मैं ओएसडी के रूप में उनके साथ काम कर रहा था, मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी कि जो आदेश दिया जाए, उसकी पालना की जाए लेकिन इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एफआईआर दर्ज की और अब मैं क्राइम ब्रांच के सवालों का जवाब दे रहा हूं।
गहलोत ने बचाई रखी अपनी कुर्सीः लोकेश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकेश शर्मा ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री तो 5 साल कुर्सी बचाए रखने में सफल हुए, लेकिन मुझे गहलोत ने भरोसा दिया था कि हम आपका कुछ नहीं होने देंगे, चाहे सुप्रीम कोर्ट ही क्यों ना जाना पड़ा, विधानसभा चुनाव हारने के बाद उन्होंने इस मामले से खुद अलग कर दिया जो काम मैंने किया ही नहीं, उसके लिए क्यों खुद को दोषी बनाऊं और परिवार प्रताड़ित होता रहे।
pc- aaj tak