Rajasthan Politics: सचिन पायलट के बयान पर मदन राठौड़ का तीखा पलटवार – 'किरोड़ी लाल मंत्री हैं या नहीं?'

राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा को लेकर सचिन पायलट के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने करारा जवाब दिया।

सचिन पायलट के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की प्रतिक्रिया

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) दूसरी बार इस पद पर नियुक्ति के बाद जब पहली बार पाली पहुंचे, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था, 'किरोड़ी लाल मीणा मंत्री हैं या नहीं?'

राठौड़ ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सचिन पायलट जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री थे, तब वे खुद उपमुख्यमंत्री थे या नहीं, यह भी उन्हीं से पूछना चाहिए। किरोड़ी लाल मीणा हमारे परिवार के सदस्य हैं और उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह हमारे परिवार का मामला है।"

सचिन पायलट ने उठाए थे सवाल

दरअसल, सोमवार को सचिन पायलट ने अपने बयान में कहा था कि 'डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मंत्री हैं या नहीं, किसी को पता नहीं है। न तो उन्हें हटाया जा रहा है, न रखा जा रहा है। न उन्हें कोई काम दिया जा रहा है, न उनसे कोई काम लिया जा रहा है, लेकिन फिर भी वह मंत्री हैं।' उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'किरोड़ी लाल मीणा का मामला मजाक बनाकर रख दिया गया है और सरकार जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है।'

NSUI के अभियान पर राठौड़ की प्रतिक्रिया

पाली दौरे के दौरान मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में NSUI की 'नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो' यात्रा पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'अगर यह यात्रा ईमानदारी से चलाई जा रही है, तो यह एक अच्छी पहल है। लेकिन अगर यह सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है, तो यह जनता के साथ धोखा होगा।'