Rajasthan Politics: फोन टैपिंग मामले में पायलट का बड़ा बयान, किरोड़ीलाल मीणा को जनता के सामने रखने चाहिए सबूत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले में राजनीति जारी है। किरोड़ीलाल मीणा नोटिस का जवाब दे चुके हैं, खबरों की माने तो उन्होंने गलती भी मान ली है। लेकिन कांग्रेसे को बैठे बिठाएं मुद्दा मिल गया है। ऐसे में कांग्रेस इस मामले पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले पर सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह गंभीर मामला है। अगर जिम्मेदार मंत्री इस बात को कह रहा है तो पार्टी उन्हीं के ऊपर कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या कहा पायलट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस पर पायलट ने श्वेत पत्र की मांग भी की। जबकि सचिन पायलट ने यह भी कहा है कि फोन टैपिंग के सभी मामलों में जांच होनी चाहिए। किरोड़ी लाल मीणा को सबूत जनता के सामने रखना चाहिए, हालांकि उनके बयान पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी इस सियासत में कूद पड़े हैं और बयान जारी किया है।

क्या कहा मंत्री बेढ़म ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मसले पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने ओछी राजनीति शुरू कर दी है. यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आपसी मामला है और मामला भी एक झूठी खबर का है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब किरोड़ी लाल मीणा ने दे दिया, उन्होंने बता दिया कि उनका कोई फोन टैप नहीं हुआ और मैं गृह राज्यमंत्री के तौर पर कहता हूं कि हमारी सरकार में किसी भी विधायक, किसी भी मंत्री के फोन टैप नहीं हुए।

pc- ndtv