Rajasthan Politics: राजे की पीएम मोदी से मुलाकात का भजनलाल कैबिनेट विस्तार में दिखेगा असर, वसंधुरा गुट के इन नेताओं को मिल सकता हैं मौका

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार को एक साल पूरा हो चुका हैं और पार्टी कोे उप चुनावों में पांच सीटें भी मिली है। अब जो खबरें हैं वो यह हैं की जल्द ही राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट में बदलाव हो सकता है। बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी चीफ मदन राठौड़ दिल्ली में पार्टी हाई कमान से मुलाकात भी कर चुके है। इसके बाद सियासी हलचल शुरू हो चुकी है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दो दिन पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

निकाले जा रहे कई मायने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वसुंधरा राजे की इस मुलाकात को मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं से भी जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकार वसुंधरा राजे की इस मुलाकात के कई तरह के मायने निकाल रहे हैं। बता दें की इस एक महीने में  राजे की पीएम के साथ ये तीसरी मुलाकात है। दो बार जयपुर में मिलने के बाद तीसरी बार वसुंधरा राजे पीएम मोदी से दिल्ली में मिली है। 

हो सकता हैं मंत्री मंडल में बदलाव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जल्द राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है और ऐसे में राजे की मुलाकात के ये मायने निकाले जा रहे हैं की वो अपने गुट के कुछ विधायकों को मंत्री पद दिलवा सकती है। अगर ऐसा होता हैं तो कई विधायकों का नंबर लगना तय माना जा रहा है। ऐसे में राजनीतिक जानकार भी संभावना जता रहे हैं कि राजे ने अपनी इस मुलाकात में अपने समर्थकों विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए सिफारिश की होगी।

PC- YOUTUBE