Rajasthan Politics: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी पर भड़के सचिन पायलट, कहा- भाजपा नेताओं की सोच निम्न स्तर पर पहुंची
- byShiv sharma
- 06 Jan, 2025
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की है। बता दें की बिधूड़ी को भाजपा ने दिल्ली में कालकाजी से प्रत्याशी बनाया हैं। ऐसे में वो प्रचार के लिए पहुंचे तो उन्होंने प्रिसंका गांधी को लेकर विवादित बयान दे दिया और कहा की सड़के ऐसी बना देंगे जैसे प्रियंका गांधी के गाल हो।
इसकें बाद उनकी चौतरफा निंदा होने लगी। ऐसे में सचिन पायलट ने बीजेपी को घेरा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने लिखा में भाजपा नेता रमेश विधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। भाजपा की महिलाविरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिएं।
pc- jagran