Rajasthan Politics: सचिन पायलट का राधा मोहन दास को जवाब, कहा- उपचुनाव में सब पता चल जाएगा कौन कितने....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा उवचुनावों में अभी समय हैं, लेकिन बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। इस बयानबाजी की शुरूआत भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने की है। आज कल उनके बयान सुर्खियों में है। वह लगातार सचिन पायलट को फीकी चुनौती बताकर उनके खिलाफ तीखा प्रहार कर रहे हैं। जबकि यूथ कांग्रेस उनके बयानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इस बीच राधा मोहन दास अग्रवाल के बयानों पर अब सचिन पायलट की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है।

क्या कहा पायलट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने बुधवार  को जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इसी दौरान सचिन पायलट ने राधा मोहन दास अग्रवाल के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है। सचिन पायलट ने कहा, राजस्थान अतिथि देवों की भूमि है, जो आए उनका स्वागत है। यहां प्यार-मुहब्बत का इतिहास है, लेकिन वाणी में नम्रता होनी चाहिए। सभी को सम्मान पूर्व संबोधित करना चाहिए। सचिन पायलट ने कहा राजनीति में विरोध की एक मर्यादा होती है। हम उस कांग्रेस पार्टी से हैं जिसका 130 सालों का इतिहास रहा है। हम सत्ता पक्ष और विपक्ष सबको साथ लेकर चलने वाले लोग हैं। हमने भी बड़े से बड़े नेताओं का वैचरिक तौर पर विरोध किया है. लेकिन भाषा का स्तर, मर्यादा और गरिमा का हमेशा ख्याल रखा है।

उपचुनाव में चल जाएगा पता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने कहा जहां तक राजनीति की बात है, तो विधानसभा उपचुनाव आने वाले हैं। दो-दो हाथ हो जाएंगे तो सब पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सब को पता चल जाएगा कि कौन कितने पानी में है। 

pc- tv9, hindustan,ndtv raj