Rajasthan Politics: विधानसभा में बजट सत्र से पहले राजस्थान के इन विधायकों ने दिया इस्तीफा, ये कारण आया सामने
- byEditor
- 15 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में इस बार भाजपा को राजस्थान में वो जीत हासिल नहीं हुई जिसकी उन्हें उम्मीद थी। जी हां भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता चुनाव परिणामों से पहले यह दावा कर रहे थे की उनकी पार्टी राजस्थान में इस बार हैट्रिक पूरी करेगी और 25 की 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी, लेकिन ये हो नहीं पाया। इस बार प्रदेश में भाजपा को झटका लगा हैं और पार्टी को केवल 14 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। लेकिन कांग्रेस को इस बार यहां 8 सीटे मिली हैं और गठबंधन सहित 11 सीटे मिली है। ऐसे में अब कांग्रेस के विधायकों का इस्तीफों का दौर भी शुरू हो चुका है।
कांग्रेस विधायक दे रहे इस्तीफा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस में अब नए सांसद जो बने हैं वो विधायकी से इस्तीफा दे रहे है। ऐसा इसलिए की पार्टी ने कई विधायकों को यहा से सांसद का टिकट दिया था और इन सीटों पर कई विधायक सांसद भी बन चुके हैं ऐसे में अब ये विधायक यहां से इस्तीफा देकर लोकसभा में सांसद पद की शपथ लेंगे।
इन विधायकों ने दिया इस्तीफा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में कांग्रेस के सांसद बृजेन्द्र ओला, मुरारी लाल मीना और हरीश मीना ने सांसद बनने की के बाद विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही बाप से विधायक राजकुमार रोेत ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। राजस्थान में झुंझुनूं, देवली उनियारा और दौसा से कांग्रेस विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
संसद में बैठेंगे ये विधायक
बता दें की अब ये विधायक राजस्थान विधानसभा की बजाय संसद में बैठेंगे। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के तीन विधायकों ने भी जीत दर्ज की है, इनमें झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला, दौसा मुरारी लाल मीना और टोंक सवाई माधोपुर के देवली उनियारा से हरीश मीना शामिल है।
3 जुलाई से शुरू हो रहा सत्र
ब्ता दें की राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा हैं और ऐसे में सांसद बने विधायकों ने बजट सत्र से पहले अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है।
pc-ndtv raj, oneindia.com, bhaskar,jagrukjanta.net,www.business-standard.com