Rajasthan Politics: डोटासरा ने क्यों कहा भजनलाल सरकार के लिए 'पोपाबाई का राज' साथ ही दे दी ये....
- byShiv
- 02 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा का सत्र चल रहा हैं और इस सत्र में कांग्रेस ने भाजपा को घेरने को खूब अच्छे से काम किया है। कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी गुरुवार को सदन में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। साथ ही बिजली-पानी और कानून-व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार पर हमले किए। विधानसभा में पेयजल संकट पर चर्चा के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा-यमुना और ईआरसीपी को लेकर प्रदेश के साथ धोखा किया गया है।

जलदाय मंत्री को लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने जलदाय मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जलदाय मंत्री कहते हैं, क्या बालाजी पानी लेकर आएंगे। बालाजी ने आपको मंत्री बना दिया अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप पानी की व्यवस्था तो करो। यमुना जल समझौता पहले भी हो चुका है। हमारे पार्टी के मेंबर यशवर्धन सिंह इस मामले में कोर्ट में भी गए।

ये पोपाबाई का राज है
इसके साथ ही डोटासरा ने आगे कहा, राजस्थान की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाई है। आज न पानी है, न बिजली है, न कानून-व्यवस्था है, न किसी का कोई काम हो रहा है। सारे के सारे... ये पोपाबाई का राज है और पोपाबाई के राज में किसी का कुछ नहीं भला होता है। अगर आप मेरे को सुनते रहोगे तो मैं गारंटी देता हूं, मंत्री और मुख्यमंत्री आपके काम करते रहेंगे, अगर मेरे को रोकोंगे तो आपकी वो हालत हो जाएगी कि आपको पूछने वाला नहीं मिलेगा।
pc-hindustan,sj,bhaskar