Rajasthan Politics: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे किस कारण हो गई भजनलाल सरकार के अधिकारियों से नाराज, सामने आया वीडियो

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के भी अलग ही चर्चे है। वो हमेशा अपने काम के तरीकों को लेकर सुर्खियों में रहती है। ऐसे में उनका हाल की में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोधपुर में राजमाता विजया राजे सिंधिया के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की है। वहीं स्मारक और उसके आसपास की हालत देखकर पूर्व सीएम नाराज हो गईं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह दूसरों की स्टैच्यू का ख्याल रखा जाता है उसकी तरह राजमाता के स्मारक को भी देखना चाहिए। वसुंधरा राजे सिंधिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, राजमाता विजया राजे सिंधिया ने देश और हम सभी के लिए बहुत कुछ किया, उनकी स्टैच्यू वहां लगा हुआ है. मैरा कहना है कि जिस तरह से यहां के अधिकारी, इंचार्ज और पार्षद दूसरों की देखरेख करते हैं राजमाता की प्रतिमा की भी करें। 

बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जोधपुर पहुंची थीं। एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था, राजे का रात्रि विश्राम जोधपुर में रहा, वसुंधरा राजे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के सुपुत्र भानु प्रताप सिंह के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर वर और वधू को आशीर्वाद दिया।

pc- aaj tak