Rajasthan: राहुल गांधी ने गरीबी मिटाने का बताया फॉर्मूला, एक झटके में खत्म कर देंगे हिंदुस्तान से ये समस्या

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार जोरो पर हैं और ऐसे में अलग-अलग राज्यों में दिग्गज नेता जनसभाएं कर रहे हैं और इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के अनूपगढ़ में चुनावी सभा में एक बड़ी चुनावी घोषणा की है। 

दरअसल राहुल गांधी ने कहा कि सभी गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में करीब 1 लाख रुपये डाले जाएंगे, जब तक वह परिवार गरीबी रेखा से बाहर नहीं निकल पाता। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि पैसा खटाखट आता रहेगा और हम हिंदुस्तान से एक झटके में गरीबी को मिटा देंगे। 

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि देश को मोदी सरकार बेहद महंगी पड़ी है। इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है और कांग्रेस की सरकार साल का 100000 हिंदुस्तान के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में डाल देगी। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चाहे आप गरीब हो चाहे खेती करते हो, चाहे मजदूरी करते हो, भले ही छोटे-मोटे कारखाने में काम करते हो, अगर गरीब है तो आपके परिवार की एक महिला को हर महीने करीब 8500 रुपये यानी की साल का1 लाख मिलेगा।

pc- ndtv.in