Rajasthan: राजेंद्र राठौड़ ने कुमार विश्वास से की मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर एक फोटो चर्चा का विषय बनी हुई हैं और ये फोटो हैं राजस्थान में बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ और प्रख्यात कवि कुमार विश्वास की। बताया जा रहा हैं कि राठौड़ इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं और राजेंद्र राठौड़ नई जिम्मेदारी के इंतजार में है। वहीं चर्चा यह भी हैं की विश्वास भाजपा का दामन भी थाम सकते है।

कुमार विश्वास से मिले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली दौरे के दौरान राजेंद्र राठौड़ कवि कुमार विश्वास से उनके घर पर मिले है। इस मुलाकात के बाद राजस्थान में सियासी पारा चढ़ने लगा है। दरअसल, राजेंद्र राठौड़ ने अपने सोशल मीडिया फोटो शेयर किया है। जिसमें राजेंद्र राठौड़ और कुमार विश्वास से मुलाकात करते दिख रहे हैं। वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा भी है।

पत्नी मंजू शर्मा से भी की मुलाकात 

राजेंद्र सिंह राठौड़ ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें देखा जा रहा है कि राजेंद्र राठौड़ कुमार विश्वास के साथ-साथ उनकी पत्नी मंजू शर्मा से भी मुलाकात कर रहे हैं। लेकिन यह तस्वीर सियासी लिहाज से कई सवाल पैदा करने वाली हैं। अशोक गहलोत के कार्यकाल में आरपीएससी की सदस्य रहीं मंजू शर्मा के कार्यकाल में पेपर लीक मामले में बीजेपी लगातार आरोप लगाते आ रही है और अब ये मुलाकात और भी सियासी हलचल बढ़ाने वाली है।

pc- ndtv raj