Rajasthan: सचिन पायलट का बड़ा दावा, बता दिया कौनसी सीट से कांग्रेस हासिल करेगी ऐतिहासिक जीत
- byEditor
- 28 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का दौर चल रहा हैं और इसी कड़ी में राजस्थान में भी पहले चरण के चुनाव के लिए बुधवार को दबाकर नामांकन दाखिल किए गए। इसी बीच राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि पिछले 10 साल से बीजेपी के सांसदों ने कोई काम नहीं किया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट बुधवार को दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा के नामांकन सभा में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं, कहा कि बीते 10 साल से बीजेपी यहां जीत रही है, लेकिन कोई विकास नहीं कराया।
सचिन पायलट ने आगे कहा कि 36 कौम के लोगों ने यह मन बना लिया है कि सबसे ज्यादा अंतर से कांग्रेस कहीं जीतेगी, तो दौसा से। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां तीन बार से चुनाव हार रही है, लेकिन इस बार चौथे चुनाव में सूद समेत हिसाब बराबर किया जाएगा और कांग्रेस ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर जीतेगी।
pc- news18 hindi