Rajasthan: सतीश पूनिया ने पूर्व सीएम के OSD रहे लोकेश शर्मा के लिए कह दी ऐसी बात की सियासत में आ गया भूचाल
- byEditor
- 01 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहेे लोकेश शर्मा ने लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के पहले फोन टैपिंग के मामले में कुछ खुलासे कर प्रदेश की सियासत में कुछ देर के लिए हड़ंकप मचा दिया था। लेकिन उसका कुछ ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। हालांकि भाजपा नेताओं को इस मामले में एक ऐसा मसाला हाथ लग गया हैं जिसे अब वो गहलोत के घावों पर छिड़क छिड़कर जलन पैदा कर रहे है।
ऐसे में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी बड़ा बयान देकर कांग्रेस में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की लंका में लोकेश शर्मा आग लगाते हैं, तो मैं उनका स्वागत करता हूं। बता दें कि लोकेश शर्मा के फोन टैपिंग के मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर आरोप लगाए थे और कई सबूत भी मीडिया के सामने पेश किए थे। ऐसे में अब पूनिया ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया लेकर गहलोत पर हमला बोला है।
पूनिया ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सतीश पूनिया से एक टीवी न्यूज़ चैनल से कहा कि लोकेश शर्मा देर आए दुरुस्त आए, लेकिन अगर वह कांग्रेस की लंका में आग लगाते हैं, तो मैं उनका स्वागत करता हूं। सतीश पूनिया के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि लोकेश शर्मा ने जो बात उठाई, यह कोई नई बात नहीं है। हमने तो फोन टैपिंग के मामले में विधानसभा और सदन से बाहर में कई बार प्रमाणिक तौर पर कहा कि अगर फोन टैपिंग के मामले में कोई दोषी है, तो वह कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है।
pc- aaj tak