Rajasthan: प्रदेश में हीट स्ट्रोक के कारण अब तक 32 लोगों की मौत, सोमवार को गर्मी के कारण आठ लोगों की गई जान

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी हैं और इस भीषण गर्मी के कारण ही लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश में तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच चुका हैं और हीट वेट की तीव्रता बरकरार है। मौसम विभाग ने अभी भी 29 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इसी बीच हीट स्ट्रोक से प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लू लगने से सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई हैं, यानी के प्रदेश में सोमवार को 8 मौते हुई है। 

प्रदेश में हुई 8 मौत
वहीं खबरों की माने तो अलवर में एक छात्र की मौत हो गई। वहीं केकड़ी जिले में पशु चराने जंगल में गए एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर में एक जैन साध्वी दया श्री की तेज गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ गई। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

भीषण गर्मी का दौर जारी 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। प्रदेश में लू लगने से पांच दिन में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को आठ लोगों की मौत हुई है। सोमवार को जोधपुर जिले में भीषण गर्मी से एक जैन साधु और एक जैन साध्वी की मौत हुई है। वहीं जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लू लगने से सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई। अलवर में एक छात्र की तो केकड़ी जिले में पशु चराने जंगल में गए एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं एक अन्य जैन संत चिरंजय मुनी की भी लू लगने के कारण मौत हुई है। जयपुर में एक फैक्ट्री में 60 डिग्री सेल्सियस तापमान में काम कर रहे एक बायलर आपरेटर की मौत हो गई।

pc- www.healthshots.com,nbc news,navbharat