Rajasthan: सौतेला पिता अपनी ही बेटी के साथ में करता था ये काम, दादा को भी था पता, लेकिन जब किया विरोध तो....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के चूरू से एक बड़ा मामला सामने आया हैं और इस मामले के सामने आने के साथ ही जिसने भी सुना हैं वो परेशान है। जी हां मामला हैं एक बाप और बेटी का। यहां एक सौतेले पिता की गलत हरकत और मारपीट से परेशान 15 र्षीय नाबालिग अपने घर से निकल गई और बीकानेर दिल्ली ट्रेन में बैठ गई, जिसको सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट मिलने पर टीटी ने आरपीएफ को सौंपा दिया।

टीम ने किया रेसक्यू
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरपीएफ की सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने सादुलपुर पहुंचकर नाबालिग का रेसक्यू किया है। चाइल्ड हैल्प लाइन के जिला परियोजना अधिकारी ने इस मामले में बताया कि सादुलपुर आरपीएफ से सूचना मिली कि बीकानेर दिल्ली ट्रेन में एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका मिली है। इसकी काउंसलर ने काउंसलिंग की, जिसमें सामने आया कि नाबालिग रांची की रहने वाली है। मार्च 2021 में उसके पिता की मौत हो गयी थी, जिसके तीन महीने बाद उसकी मां ने रतनगढ में दूसरी शादी कर ली। उसके सौतेले पिता उसके साथ मारपीट और मौका मिलने पर छेड़छाड़ की हरकत भी करते हैं। 

पिता करता गंदी हरकते
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दस अगस्त को सौतेले पिता उसको फैरी लगाने के लिए साथ में लेकर गए, जहां मौका मिलते ही उसके साथ गंदी हरकत करते हुए छेडछाड़ करने लगे, जिसका नाबालिग ने विरोध भी किया। घटना को लेकर अपनी मां को भी बताया फिर घर आने पर सौतेले पिता और दादा ने घर से निकल जाने की बात कही। इस पर नाबालिग पिता की मारपीट और गंदी हरकत से परेशान होकर घर से निकल गयी।

pc- samacharnama