Rajasthan: थप्पड़कांड के बाद टोंक जिले में तनावपूर्ण शांति, सचिन पायलट ने भी घटना को लेकर बोल दी यह बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान आरएएस अमित चौधरी को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बवाल ऐसा फेला की अभी भी नहीं थम रहा। इधर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को अपना आदर्श और बड़ा भाई बताने वाले नरेश मीणा ने ये कांड किया तो टोंक जिले के समरावता गांव में हिंसा भड़क गई। 

इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा भी वहां हालातों का जायजा लेने पहुंचे, लेकिन गुस्साई भीड़ ने किरोड़ी की सभा को कवर करने गए दो पत्रकारों पर ही हमला कर दिया। इस वक्त वे अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। अब सचिन पायलट ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, मैं पत्रकार अजीत शेखावत और कैमरामैन धर्मेंद्र कुमार पर हुए हमले की निंदा करता हूं, जो आज टोंक जिले में ड्यूटी पर थे और घटना को कवर कर रहे थे।

अपना कर्तव्य निभा रहे पत्रकारों के प्रति यह दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है, इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए., मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार रात अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, टोंक जिले में पत्रकार और कैमरामैन के साथ हुई मारपीट बेहद निंदनीय है।

pc- jantaserishta.com