Rajasthan: सरकार इन लोगों को जल्द दे सकती हैं सौगात, मिलेगा बड़ा फायदा

इंटरनेट डेस्क।  प्रदेश की भजनलाल सरकार जल्द ही बड़ी सौगात दे सकती है।  जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील पकाने वाली कुक-कम-हेल्पर्स के मानदेय में बढ़ोतरी होने वाली है। इस बात के संकेत जयपुर जिले के प्रभारी और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने दूदू में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान दिए हैं।

इस दौरान कुक-कम-हेल्पर संघ की प्रतिनिधि महिलाओं ने मंत्री को अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उन्हें केवल 2297 रुपए प्रति माह का मानदेय दया जाता है, जिसके लिए वे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी देती हैं।

महिलाओं की इस मांग पर मंत्री जोगाराम पटेल ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि वे इस विषय को मुख्यमंत्री भजनलाल के समक्ष रखेंगे। मिड-डे मील पकाने वाली कुक-कम-हेल्पर्स की मानदेय बढ़ने की उम्मीदें जग गई है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने इस दौरान वीबी जी राम जी को लेकर भी ग्रामीणों से संवाद किया।

pc- patrika news