Rajasthan: प्रदेश के इन जिलों में सात सितंबर को हो सकता हैं सार्वजनिक अवकाश! कारण जान आप भी रह जाएंगे...

इंटरनेट डेस्क। देशभर में सात सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में तैयारिया राजस्थान में भी जोरो पर है। यह त्योहार वैसे प्रदेश में हर जगह पर मनाया जाता है। लेकिन सवाईमाधोपुर जिले में इसका खास महत्व हैं और इसका कारण हैं की सवाई मोधापुर के रणथम्भौर में त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर है और यहां मेला लगता है।

ऐसे में जिला कलक्टर सवाईमाधोपुर की ओर से हमेशा गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। वहीं, जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिलों में भी गणेश चतुर्थी के मौके पर सार्वजनिक अवकाश रह सकता है। लेकिन अभी तक सार्वजनिक अवकाश को लेकर जिला कलक्टर की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

बताते चले कि सवाईमाधोपुर जिले में हमेशा जिला कलक्टर सवाईमाधोपुर की ओर से गणेश चतुर्थी पर त्रिनेत्र गणेश मेले का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। लेकिन इस वर्ष जिला कलेक्टर की ओर से गणेश चतुर्थी मेले के स्थान पर कार्तिक कृष्ण अमावस्या का अवकाश घोषित किया है। उस दिन स्थानीय जिले कोई मेला भी नहीं है और न ही कोई विशेष आयोजन है। त्रिनेत्र गणेश मेले में देशभर से लाखों यात्री आते हैं, जो धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र हैं।

pc- gconnect.in