Rajasthan News
Rajasthan: युवाओं के लिए बजट में होगी बड़ी घोषणाएं, खुद सीएम ने कही ये बात
- byShiv sharma
- 26 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षकों और पुलिस भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने की घोषणा की थी जिसके बाद युवा विरोध कर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में महिलाओं को कुछ सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने को लेकर हो रहे विरोध के बीच बयान दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने कहा कि सरकार बेटियों के साथ-साथ बेटों को भी आगे बढ़ने के पूरे अवसर देगी। राजस्थान में हाल ही में शिक्षकों और पुलिस में महिलाओं को आरक्षण देने की घोषणाएँ हुई थीं। जिनके बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किए थे।
इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि उनकी सरकार युवाओं के कल्याण के लिए गंभीर है और आगामी बजट में इस बारे में कई घोषणाएँ की जाएँगी।
pc- aaj tak