Rajasthan: उदयपुर में शव के साथ हो गया ये बड़ा कांड, 4 घंटे तक सड़क पर ही होता रहा ये खेल, जब पुलिस को लगी भनक तो...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के उदयपुर जिले में सेनवाड़ा गांव में एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में जानकर हर किसी के होश उड़े पड़े है। जी हां यहा एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी शव यात्रा को जमीनी विवाद के चलते रोक दिया गया। परिजन विवाद के कारण असहाय महसूस कर शव वहीं छोड़कर घर लौट गए। लगभग चार घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा। बताया जा रहा हैं कि सेनवाड़ा के वाला फला भील बस्ती निवासी रामा 35 साल की टीबी से पीड़ित होने के कारण मौत हो गई। 

आगे क्या हुआ
शाम को परिजन जब अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान ले जा रहे थे, तभी गांव के ही राजू, मोहन समेत अन्य लोगों ने रास्ता रोक लिया। इनका कहना था कि जब तक पुराने जमीनी विवाद का निपटारा नहीं होगा, तब तक शव यात्रा आगे नहीं बढ़ेगी। परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद करने वाले नहीं माने।

आना पड़ा पुलिस को 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विवाद बढ़ता देख मृतक के पिता और अन्य परिजन शव को वहीं छोड़कर घर लौट गए। केवल मृतक का छोटा भाई हिमा और बहन धर्मी पुलिस सहायता के लिए गोगुंदा थाना पहुंचे। इस बीच शव सड़क पर ही पड़ा रहा और अर्थी को वहीं छोड़ दिया गया। सूचना मिलते ही गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाइश की और जमीनी विवाद को अलग रखते हुए शव का अंतिम संस्कार करवाया।

pc- himalini.com