Rajasthan: ये क्या बोल गए डोटासरा? जेल तो जाएंगे, लेकिन तब, जब मदन दिलवार होंगे जेल......

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनावों में प्रचार का दौर जारी है। लेकिन इस प्रचार के बीच बयानबाजी और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बाड़मेर एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और राजस्थान के शिक्षामंत्री पर जमकर निशाना साधा। 

इसके साथ ही डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर भी पलटवार किया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंगलवार को शिक्षा मंत्री दिलावर ने टोंक में एक जनसभा में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी जेल जाएंगे। दिलावर के इस बयान से सियासत गरमा गई है।

इसके बाद डोटासरा ने मदन दिलावर पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में आरएसएस का नायाब हीरा मदन दिलावर हैं। डोटासरा ने कहा कि वो कह रहे हैं कि अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा जेल जाएंगे। डोटासरा ने कहा कि हां जेल तो जाएंगे, लेकिन दिलावर जेल में होंगे और हम उनसे मिलने जेल जाएंगे।

pc- thedailyguardian.com