Rajasthan: ऐसा क्या हुआ की चलती रोड़वेज बस को रूकवाकर डिप्टी सीएम बैरवा को देने पड़े ड्राइवर को अरेस्ट करवाने के आदेश....
- byShiv
- 03 Feb, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने अपनी सजगता के एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। जी हां वो सड़क मार्ग से जा रहे थे, इसी दौरान रोडवेज बस का निचला हिस्सा सड़क से रगड़ते हुए देखा तो उन्होंने बस को रोककर कंडक्टर को जमकर फटकार लगाई। रोडवेज के अधिकारियों को फोन करके कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।ड्राइवर भी नशे की हालत में मिला, उन्होंने ड्राइवर को फटकार लगाई और ड्राइवर को अरेस्ट करने के निर्देश दिया।
बस से निकल रही थीं चिंगारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बस का नीचे का हिस्स सड़क पर रगड़ रहा है, जिसकी वजह से आग लग सकती है, तुम्हे पता नहीं है, बस भी यात्रियों से पूरी तरह भरी थी। कंडक्टर ने कहा कि यात्रियों को मना करने के बाद भी नहीं माने और बस में बैठ गए, बस में बैठे अधिक यात्रियों को नीचे उतारा, फोन करके डिपो से दूसरी बस मौके पर बुलवाई और लोगो को दूसरी बस में शिफ्ट किया गया।
इस स्थिति को देख हुए नाराज
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डिप्टी सीएम कंडेक्टर और बस ड्राइवर की स्थिति से नाराज हो गए। नशे धुत बस ड्राइवर को देख उन्होंने फटकार लगाई और वहीं से रोडवेज के अधिकारियों को फोन करके कहा, मैं इसे पुलिस से अरेस्ट करवा रहा हूं, साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए, इस दौरान डिप्टी सीएम ने नशे में धुत बस ड्राइवर को अरेस्ट करने के निर्देश दिए।
pc - ndtv raj






