Rajasthan: कौन हैं ये लेडी पुलिस इंस्पेक्टर जो भिड़ गई राजस्थान के पावरफुल मिनिस्टर से, बोल दिया खुले में...
- byShiv
- 05 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में महेश नगर पुलिस थाने की थानेदार कविता शर्मा और कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के बीच नोकझोंक हो गई। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उनकी पुलिस भर्ती को लेकर सवाल उठाए गए हैं। मीणा का कहना है कि कविता शर्मा ने खेल कोटे का गलत इस्तेमाल किया और उनकी पुलिस भर्ती फर्जी है। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि शर्मा के खिलाफ पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है और उन्हें दोषी भी पाया गया था।

रात में हो गई थी बहस
बता दें कि मंगलवार रात को ही मंत्री और एसएचओ की तीखी बहस हो गई तो महिला अधिकारी ने मिनिस्टर से कहा आप ठीक से बात कीजिए, मैं ड्यूटी कर रही हूं। मीणा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कविता शर्मा ने खेल कोटे का लाभ उठाकर राजस्थान पुलिस में भर्ती हासिल की, जबकि वह कभी भी किसी खेल में नहीं रही और उन्होंने कोई भी पदक नहीं जीता। उन्होंने यह भी बताया कि शर्मा के खिलाफ 2017 में झोटवाड़ा थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसका नंबर 625/2017 है, जो कि उनकी फर्जी भर्ती से जुड़ा हुआ है।

इंसपेक्टर छात्रों को गिरफ्तार करने पहुंची थी
मीडिया रिपोटर्स की माने यह विवाद तब और बढ़ा जब मंगलवार रात कविता शर्मा छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा छात्रों के बचाव में उतरे थे और पुलिस से उनकी तीखी तकरार हुई थी। यह मामला अब राजनीति और पुलिस विभाग में गंभीर रूप ले चुका है। बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन सीएम ने उसे मंजूर नहीं किया है।
pc-hindustan,oneindiahindi, jagran