Rajasthan: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को आखिर क्यों कहना पड़ा की हम लड़ेंगे तो प्रॉब्लम होगी, साथ रहेंगे तो...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को जोधपुर में थी और उन्होंने यहां कहा कि राजस्थान हम सबका परिवार है, मेरी यही कामना है कि राजस्थान में सभी लोग खुशहाल रहें, सभी मिलकर काम करें, राजनीति में मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन समाज और परिवार की तरह आपसी मेल-जोल और सद्भावना सबसे बड़ा आधार है, अगर हम लड़ेंगे तो प्रॉब्लम होगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजे ने आगे कहा, मेरी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत बाबा रामसा पीर के दर्शन से हुई थी, मुझे पहला आर्शीवाद देवता ने ही दिया था. इसके बाद सभी समाज के लोगों का आर्शीवाद मिला, मैं चुनाव जीती और कारवां आगे बढ़ता गया, मैं यकीन से कह सकती हूं कि  रामसा पीर में हर किसी के मन की इच्छा हमेशा पूरी होती है।

भाजपा नेता भोपाल सिंह बडला ने बताया कि वसुंधरा राजे जैसलमेर जिले के मोहनगढ़  के लिए जोधपुर से रवाना हुईं, जहां वे पूर्व सांसद  सोनाराम  को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी, इसके बाद वे जोधपुर लौटकर रात्रि विश्राम यहीं करेंगी, बुधवार को राजे का अजमेर दौरा निर्धारित है।

pc- ndtv raj