Rajasthan: वसुंधरा राजे ने क्यों कहा कि हर इंसान के जीवन में आता हैं वनवास, सियासी गलियारों में शुरू हुई नई...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब बहुत कम सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन वो जिस दिन बोलती हैं उनका बयान अचानक से चर्चाओं में आ जाता है। ऐसे में उन्होंने धौलपुर में रामकथा के दौरान धार्मिक अंदाज में लोगों को जीवन का संदेश देते हुए कहा कि वनवास भगवान राम के जीवन का ही एक हिस्सा नहीं है, हर इंसान का वह एक हिस्सा है। मैं वनवास की बात कर रही हूं। हर इंसान के जीवन में कहीं न कहीं वनवास आ ही जाता है, पर आता है तो जाता भी है।

धैर्य जरूर रखें
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वसुंधरा ने कहा- भगवान राम ने हमें यह बताया कि अपने जीवन के अंदर धैर्य क्या चीज होती है, उसको समझने की जरूरत है। दुनिया में कोई चीज स्थायी नहीं है, अगर वह आई है तो जाएगी भी। वनवास भी कोई स्थायी नहीं है, आएगा तो जाएगा भी, इसलिए गठान बंद कर बैठने की कतई जरूरत नहीं है, क्योंकि कभी ऊपर है तो कभी नीचे।

हलकों में चर्चा
वसुंधरा राजे के धार्मिक बयानों की सियासी हलकों में चर्चाएं हो रही हैं। सियासी जानकार इन धार्मिक बातों के भी सियासी मायने निकाल रहे हैं। सियासी चर्चाओं की वजह इन बयानों का मौजूदा राजनीतिक हालात से मेल खाने का संयोग भी है। 

pc- businesstoday.in