Rajasthan: क्या ये 6 प्रत्याशी लगा पाएंगे उपचुनावों में भाजपा की नैया पार, पार्टी ने लगा दिया हैं इन पर दाव

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने जा रहे है। ऐसे में चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर चुका हैं तो पार्टियां भी प्रत्याशियों के नाम ऐलान के लिए सक्रिय हो चुकी है। भाजपा ने अपने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी हैै। तो आइए जानते हैं कि पार्टी ने किसे कहां से टिकट दिया है। वैसे इन प्रत्याशियों पर पूरी जानकारी के बाद ही पार्टी ने टिकटों की घोषणा की है।  

किसे कहा से मिला टिकट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी ने झुंझनू से राजेंद्र भांबू को टिकट दिया है, रामगढ़ से सुखवंत सिंह को मैदान में उतारा गया है. दौसा से जगमोहन मीना, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवत राम डांगा और सलूंबर से शांता देवी मीना को टिकट दिया है। हालांकि अभी एक सीट पर और प्रत्याशी को उतारना बाकी है। इन छह सीटों में से बीजेपी की एकमात्र सीट सलूंबर है। इस सीट पर अमृत लाल मीणा को जीत मिली थी। उनके निधन से यह सीट खाली हुई है।

पूनिया को नहीं मिला टिकट
वैसे चर्चा यह भी सुनने में आ रही थी की भाजपा हरियाणा के प्रभारी और राजस्थान के पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया को इनाम दे सकती हैं और झुंझुनू से टिकट दे सकती है। लेकिन उनकी जगह राजेंद्र भांबू को टिकट दिया गया है। यहां से 2023 चुनाव में बृजेंद्र सिंह ओला ने चुनाव जीता था, उन्होंने बीजेपी के शुभकरण चौधरी को हराया था वह बाद में झुंझुनू से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए।

pc- jansatta