Rajasthan: प्रदेश में महिलाओं को बजट से बड़ी उम्मीद, दिया कुमारी पेश करेंगी पूर्ण बजट
- byShiv
- 29 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार अगले महीने अपना पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं और इस बजट से प्रदेश की हर महिला को नई उम्मीद है। ऐसे में वित्त मंत्री दिया कुमारी अगले महीने बजट पेश करेगी। बता दें की 3 जुलाई से बजट सत्र शुरू होने जा रहा हैं और इस सत्र में ही दिया कुमारी बजट पेश करेगी।
बता दें की महिलाओं को अपने घर के बजट को बनाकर चलना पड़ता हैं और ऐसे में उनको उम्मीद रहती हैं घर के किचन का खाने पीन का सामान तो कम से कम पैसों में मिले ताकी वो घर में कुछ पैसे भी बचा सके। इसके साथ ही महिलाओं को उम्मीद हैं की घरेलू गैस सिंलेडर की कीमतों में भी कटौती होनी चाहिए ताकी कुछ पैसों की बचत हो सके।
बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी हैं और इस सरकार में दिया कुमार को वित्त मंत्री बनाया गया है। उनके पास डिप्टी स्पीकर का पद भी है। ऐसे में अब दिया कुमारी दूसरा बजट पेश करने जा रही है।
pc- india tv hindi