Ram Manndir: अयोध्या में ध्वजारोहण महोत्सव पहुंचा अपने चरम पर, पीएम मोदी करेंगे कल उपवास, अनुष्ठान में होंगे शामिल, करेंगे ध्वजारोहण
- byShiv
- 24 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। अयोध्या में राम मंदिर में ध्वजारोहण रैली के साथ धर्म ध्वजारोहण महोत्सव का उल्लास अब अपने चरम पर है। ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 नवम्बर विवाह पंचमी पर उपवास रखेंगे और सुबह दस बजे राम मंदिर पहुंच कर अनुष्ठान में शामिल होंगे और फिर राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे।
कब किया जाएगा ध्वजारोहण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि ने जानकारी में बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने उपवास रखा था। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण का मुहूर्त 11.58 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक है। ध्वजारोहण के बाद उनका सम्बोधन होगा।
चल रहा अनुष्ठान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ध्वजारोहण के निर्धारित मुहूर्त के पहले 25 नवम्बर को अनुष्ठान की पूर्णाहुति हो जाएगी। पूजित ध्वज को मुख्य यजमान डॉ. अनिल मिश्र को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले रोजाना ध्वज का भी विधिपूर्वक पूजन अर्चन होता रहेगा।
pc- thehindu.com






