Ravi Kishan: आइफा अवार्ड में पुरस्कार मिलने के बाद रवि किशन ने कहा अब यह नहीं कहूंगा कि जिंदगी झंड बा

इंटरनेट डेस्क। जयपुर में आयोजित हुए आइफा अवार्ड में समारोह में सांसद व अभिनेता रवि किशन ने आइफा अवार्ड में अपने साथ-साथ गोरखपुर का नाम भी चमका दिया। लापता लेडीज के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिला है। जिस रोल को न्याय न कर पाने की बात कह आमिर खान ने छोड़ दिया, उसे बखूबी निभाकर सांसद ने न केवल प्रशंसकों बल्कि आइफा की जूरी का भी दिल जीत लिया।

पुरस्कार मिलने से गदगद रवि किशन ने इस सफलता का श्रेय खुद की लगन व मेहनत के साथ प्रशंसकों के स्नेह को दिया। बोले... सब बम-बम बा। भोजपुरी के ताकत से इहो संभव बा। अब यह नहीं कहूंगा कि जिंदगी झंड बा...।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा यह पुरस्कार मेरे सभी चाहने वालों, समर्थकों और शुभचिंतकों को समर्पित है। यह मेरा नहीं, हम सबका सम्मान है। उन्होंने इस फिल्म की निर्देशक किरण राव, निर्माता आमिर खान, सभी सह-कलाकारों और पूरी प्रोडक्शन टीम के प्रति आभार जताया।

pc- abp news